
नाराए तकबीर, नाराए रिसालत के नारो के साथ निकाला गया जुलुस
नाराए तकबीर, नाराए रिसालत के नारो के साथ निकाला गया जुलुस
जावरा। आज नगर में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस निकला गया। हज़ारो लोगो की तादाद में समाज के लोगो ने फज़र की नमाज़ के बाद पैलेस मैदान पर एकत्रित हुए।
यहां नमाज पढ़कर जन्मदिन की खुशियां मनाई गई । इसके बाद जुलूस प्रारंभ हुआ। नाराए तकबीर , नाराए रिसालत के नारो के साथ मुस्लिम समाजजन मेवातीपुरा, स्टेशनरोड़, रतलामीगेट, नीमचौक, घंटाघर, बजाजखाना व प्रमुख मार्गों से होता हुवा जुलुस पैलेस मैदान पंहुचा । यहां महफिल में मौलानाओं ने सिरतेपाक पर तक़्रीरर कर देश में अमन शांति और भाईचारा बना रहे इसके लिए दुआ के साथ जलसा मुकम्मल हुवा।। इत्तेफाक कमेटी हम्मालपुरा के आव्हान पर निकले जुलूस में शहर काजी हाफिज भुरू साहब, मौलाना गुलाम नबी लतीफी (युपी) सहित अनेक मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए। सीरत कमेटीकी सरपरस्ती में निकले जुलुस का जगह-जगह इस्तकबाल किया गया।
अभिभाषक संघ द्वारा जुलुस का इस्तकबाल किया गया।
0 Response to "नाराए तकबीर, नाराए रिसालत के नारो के साथ निकाला गया जुलुस "
एक टिप्पणी भेजें