-->

Featured

Translate

M&M का फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को बड़ा तोहफा
f

M&M का फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को बड़ा तोहफा

 

                            M&M का फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को बड़ा तोहफा

                                                                


डेस्क रिपोर्ट। ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 को नए अवतार, यानी All New XUV300 Turbo Sport के रूप में पेश किया है, जो कि पावरफुल इंजन के साथ ही जबरदस्त स्पीड और फीचर्स से लैस है। नई एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट को 1.2 L mStallion TGDi इंजन के साथ पेश किया गया है और यह रैली किंग मानी जाती है और इसे महज 5 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं। आइए, आपको नई महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट की कीमत, वेरिएंट्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

शुरुआती कीमत 10.35 लाख रुपये

जानकारी के अनुसार नई Mahindra XUV300 Turbo Sport TGDi को 10.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है और इसके कुल 5 वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमतें 12.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। यह एसयूवी 15 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में सबसे तेज ICE SUV है। इस टर्बोस्पोर्ट सीरीज एक्सयूवी300 को W6, W8 और W8(O) जैसे पेट्रोल मैनुअल ट्रिम ऑप्शन में पेश किया गया है और इसके 6 आकर्षक कलर ऑप्शंस हैं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर mStallion TGDi इंजन लगा है, जो कि 5000 rpm पर 96 kW यानी 130 PS की पावर 1500-3750 rpm पर 230 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके टॉर्क को बूस्ट करके आप 250 Nm तक भी पहुंचा सकते हैं।

6 नैशनल रैली जीती है, (INRC) में

आपको बता दें कि नई महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी की सुपर एक्सयूवी300 से इंस्पायर्ड है, जिसे साल 2019 में पेश किया गया था और इस एसयूवी ने इंडियन नैशनल रैली चैंपियन (INRC) में हिस्सा लेने के साथ ही 6 नैशनल रैली जीती है। इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पियानो ब्लैक फिनिश पर रेड ग्रिल इंसर्ट वाला स्पोर्टी डिजाइन, ऑल ब्लैस ओआरवीएम, ऑल ब्लैक इंटीरियर, लेदरेट सीट्स, क्रोम फिनिश पैडल और डुअल टोन एक्सटीरियर इसे लोगों की फेवरेट एसयूवी बनाने के लिए काफी है। महिंद्रा की यह एसयूवी स्पोर्टीनेस और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बो है, जिसे फेस्टिवल सीजन में खास तौर पर पेश किया गया है।

0 Response to "M&M का फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को बड़ा तोहफा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article