
मवेशियों को खुला छोड़ने एवं बांधने पर 1000 का जुर्माना
मवेशियों को खुला छोड़ने पर लगेगा जुर्माना
अब यह कानून लागू हो चुका है अब यह देखना है कि इस कानून के लागू होने के पश्चात नगर निगम एवं नगर पालिका किस तरह से इस कानून का पालन कराते हे। पूरे प्रदेश के साथ जावरा में सड़कों पर जगह-जगह मवेशी दिखाई देते हैं मवेशियों की वजह से फोरलेन पर कई एक्सीडेंट हो चुके हैं जिसमें कुछ लोगों की जान भी गई है। अब अब देखना है कि नगर पालिका किस तरह इन मवेशी पालको पर पाबंदी लगाती है क्योंकि जावरा नगर में नगर पालिका के पास अपना कांजी हाउस तक नहीं है लंपी वायरस के समय भी नगर पालिका द्वारा शुगर मिल प्रांगण में अस्थाई कांजी हाउस बनाया गया था। नगर के कुछ मवेशी पालक अपने मवेशियों को रात में छोड़ देते हैं और सुबह फिर अपने घर ले आते हैं, इसकी वजह सब्जी मंडी में सब्जी वाले अपनी बची खराब सब्जी जहां तहा डाल देते हैं वही नगर के धन्ना सेठ अपनी दुकान पर मवेशियों को रोटी खिलाकर काफी हद तक मवेशी पालको का साथ देते हैं जिसकी वजह से आए दिन मवेशी बच्चे और बुजुर्ग लोगों को मार देते हैं अब देखना है कि जवाबदार, शासन के इस आदेश का किस तरह से पालन कराते हे।
0 Response to "मवेशियों को खुला छोड़ने एवं बांधने पर 1000 का जुर्माना"
एक टिप्पणी भेजें