
जीतू पटवारी के स्वागत में फिर दिखी गुटबाज़ी
जीतू पटवारी के स्वागत में फिर दिखी गुटबाज़ी
जावरा। अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष के गृहनगर में आज फिर दिखी गुटबाज़ी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी दौरे पर कोंग्रेसियो ने दो अलग -अलग स्थान पर स्वागत किया।
पिपलिया मंडी जाते समय कुछ देर जावरा में रूके विधायक जीतू पटवारी का धाकड़ चौराहा पर वीरेंद्रसिंह सोलंकी तो फोरलेन पर युसूफ कड़पा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि वोट बैंक बढ़ाने या हार-जीत से इसका कोई लेना देना नहीं है। यह प्रेम और सद्भावना तथा सभी को जोड़ने की यात्रा है। राहुल गांधी सभी को आपस में जोड़कर देश की समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा निकाल रहे है।
पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एव नेताओं से उज्जैन में राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए अपील की। फोरलेन पर कांग्रेस नेता हमीरसिंह राठौर, युसूफ कड़पा, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, वरूण श्रोत्रिय, विनोद ओरा, अंकित लालवानी ,जावेद पॉपुलर आमिर खान, मुस्तकीम मंसूरी , लोकेश विजवा ने तथा धाकड़ चौराहा पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी, हरिनारायण अरोड़ा मनोहर हरा, एडवोकेट दीपाली कुमावत सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
0 Response to " जीतू पटवारी के स्वागत में फिर दिखी गुटबाज़ी"
एक टिप्पणी भेजें