
प्रापर्टी ब्रोकर का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव
प्रापर्टी ब्रोकर का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव
रतलाम। दो दिन से बेटा मां से मिलने नहीं आया तो मां को शंका हुई। दामाद से बोला कि बेटे की खबर लेकर आएं। जब शाम को दामाद बेटे के घर पंहुचा तो हक्के बक्के रह गए। साला अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था,हाथ बंधे हुए थे मुंह पर टेप लगा था। यह घटना शहर के राजीव नगर क्षेत्र की बताई जा रही हे। प्रथम दृष्टया युवक की मौत एक दो दिन पहले ही हो गई थी। पुलिस इस मामले की तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार राजेश हर दिन अपनी मां से मिलने जाता था लेकिन दो दिन से वह अपनी मां के पास नहीं गया। मां शंका हुई कि आखिर बेटा क्यों नहीं आ रहा है। तबीयत तो ठीक है। यह बात मां ने अपनी बेटी सीमा से बताई कि दामाद जी से बोलना कि वह देख कर आए। दामाद कृष्णमोहन शर्मा शनिवार की शाम को जब इंद्रलोक नगर क्षेत्र में साले के घर पहुंचे। ऊपर जाकर देखा तो वहां अचेत अवस्था में था। हाथ बंधे हुए थे मुंह पर टेप लगा था। ऐसी स्थिति देख तत्काल पुलिस को फोन किया। जानकारी के अनुसार राजेश वासन प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता था। वह राजीवनगर में अपने मकान में पिछले कई वर्षों से अकेला रह रहा था। उसका बड़ा भाई सतीश वासन, छोटा भाई संदीप वासन पीएंडटी कालोनी में मां दर्शना के साथ रहते है।
थाना प्रभारी अय्यूब खान दल के साथ पहुंचे। घटनास्थल व शव देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर बाद एसपी अभिषेक तिवारी, सीएसपी हेमंत चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, हाट रोड चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया आदि भी घटनास्थल पहुंचे। एसपी ने अधिनस्थ अधिकारियों को बारिकी से जांच कर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। वहीं दो टीमें आरोपियों की तलाश करने में लगाई गई है।
0 Response to "प्रापर्टी ब्रोकर का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव"
एक टिप्पणी भेजें