
अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीसरी आँख से नहीं बच पाए आरोपी
अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीसरी आँख से नहीं बच पाए आरोपी
रतलाम। अंधे कत्ल के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। रुपए के लेनदेन के चक्कर में जान पहचान वालों ने ही जान ली। घटना का पता दो दिन बाद चला, जब मृतक का जीजा उसके घर पहुंचा था, सासू के कहने पर कि 2 दिन से बेटा घर नहीं आया है। कई स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया और उनसे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि क्षेत्र का सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि घटना को अंजाम मृतक राजेश वासन के शव मिलने के 2 दिन पहले दिया गया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी मृतक के घर से टीवी, गैस सिलेंडर बैग सहित अन्य सामान ले जाते हुए नजर आए थे।
पुलिस ने हत्या के मामले में जगन्नाथ डाबिया पिता भूरालाल (38) निवासी मोती नगर, कमल राठौर पिता शांतिलाल राठौर (25) निवासी धीरज शाहनगर हाल मुकाम हिम्मत नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी गैस सिलेंडर तथा आर्टिफिशियल आभूषण के 5 बाक्स भी जब्त किए हैं। एक आरोपी विजय उर्फ ब्रजेश पिता बाबूलाल सोलंकी (26) न्यू अलकापुरी फरार है।
दरअसल शहर के उत्तरी क्षेत्र के इंद्रलोक नगर के पास नगर राजीव में। यहां पर राजेश वासन इंद्रजीत वासन नाम का युवक जोकि करीब 45 वर्षीय था। अविवाहित होकर घर में अकेला ही रहता था। मां दर्शना और दो भाई सतीश और संदीप के साथ समीप ही पीएनटी कॉलोनी में रहती हैं। खास बात यह थी कि राजेश हर दिन अपनी मां से मिलने जाता था लेकिन 2 दिन से वह अपनी मां के पास नहीं गया। मां शंका हुई कि आखिर बेटा क्यों नहीं आ रहा है तबीयत तो ठीक है। यह बात मां ने अपनी बेटी सीमा से बताई कि दामाद जी से बोलना कि वह देख कर आए। दामाद कृष्ण मोहन शर्मा शनिवार की शाम को जब इंद्रलोक नगर साले के घर पहुंचे। ऊपर जाकर देखा तो वहां अचेत अवस्था में था। हाथ बंधे हुए थे मुंह पर टेप लगा था ऐसी स्थिति देख तत्काल पुलिस को फोन किया।औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य जांच अधिकारी भी पहुंचे थे।
0 Response to "अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीसरी आँख से नहीं बच पाए आरोपी "
एक टिप्पणी भेजें