
उत्तर भारत में देर रात भूकंप से हिली धरती
उत्तर भारत में देर रात भूकंप से हिली धरती, तीव्रता 6.3 मापी गई
डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी,पंजाब-हरियाणा के कई इलाके मंदलवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से दहल गए। पंखों, खिड़कियों और बेड को हिलता देख लोग दहशत में घरों के बाहर आ गए। 10 सेकेंड की इस दहशत ने लोगों के अंदर डर पैदा कर रखा था। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार, रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। इसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल रहा। NCS ने अपने ट्वीट में बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। भूकंप के इस तीव्र झटकों का अनुभव लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। किसी ने कहा उन्हें सोते वक्त लगा जैसे सबकुछ बड़ी तेजी से हिल रहा है। एक ने कहा कि दिल्ली में मैंने पहली बार भूकंप को इतने करीब से महसूस किया।
ऐसे ही
नोएडा
में
काम
करने
वाले
एक
व्यक्ति
ने
बताया
कि
भूकंप
महसूस
होते
ही
कार्यालय
का
अलार्म
शुरू
हो
गया
और
वे
तुरंत
कार्यालय
के
बाहर
भाग
गए।
उन्होंने
कहा
भूकंप
आते
ही
गार्ड
ने
अलार्म
बजाया।
कंपनी
ने
एहतियात
बरती
थी।
हालांकि
हम
डर
गए
थे।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल था। इस भूकंप के चलते नेपाल के डोती जिले में एक मकान के गिरने से 3 लोगों के मौत हो गई। वहीं नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने यह ताजा जानकारी दी है।
0 Response to "उत्तर भारत में देर रात भूकंप से हिली धरती"
एक टिप्पणी भेजें