
तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, चार की मोत तीन गंभीर
तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, चार की मोत तीन गंभीर
जैसे ही हादसा हुआ मौके पर चीख-पुकार मच गई लोग तड़पने लगे। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई टोल कंपनी से एंबुलेंस भी आई जिसमें कुछ मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया वही फिर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे लेकिन नहीं आई तब लोडिंग वाहन से मजदूरों को भेजने की कार्रवाई की गई। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं और फोरलेन कंपनी के लिए काम करने के लिए रतलाम आए थे। हादसे के समय भी सभी मजदूर फोरलेन पर ग्राम जमुनिया के समीप काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार फोरलेन मार्ग पर 100 मीटर दूर पर बोर्ड भी लगाया गया था ताकि वाहनों को इस पट्टी पर न आने और रफ्तार धीमी रखने की सूचना मिल सके। इसके बावजूद गाड़ी ने तेज गति में आकर कार्य करने वाले लगभग सभी को कुचल दिया। हादसे में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया, घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाकर कार भी रुक गई। कार में मौजूद परिवार के लोग वहीं उतर गए, जबकि चालक को भी चोट आई है।
0 Response to "तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, चार की मोत तीन गंभीर "
एक टिप्पणी भेजें