-->

Featured

Translate

रिश्वत लिए जाने का विडीयो वायरल , पटवारी निलम्बित
f

रिश्वत लिए जाने का विडीयो वायरल , पटवारी निलम्बित

                                           रिश्वत लिए जाने का विडीयो वायरल , पटवारी निलम्बित

                                     

डेस्क रिपोर्ट। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मोबाइल एक पटवारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का विडीयो भेजे जाने पर कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और पटवारी को तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिए।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सैलाना के पटवारी हल्का .16 21 में पदस्थ पटवारी राजेश सोनी द्वारा नामांतरण के एक प्रकरण में रिश्वत लिए जाने का विडीयो कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मोबाइल पर भेजा गया था। व्हाट्सएप पर भेजे गए इस विडीयो में पटवारी राजेश सोनी रिश्वत लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा था और साथ ही रिश्वत देने वाला आवेदक भी परेशान मुद्रा में नजर रहा था।

उल्लेखनीय है कि पटवारी राजेश सोनी द्वारा सरवन की एक कृषि भूमि के नामांतरण के मामले में आवेदक को डरा धमका कर उससे पचास हजार रु. की रिश्वत ले ली। पटवारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का विडीयो एक न्यूज पोर्टल द्वारा जारी किया गया,जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पटवारी को निलम्बित करने की कार्यवाही की।

निलम्बन अवधि में पटवारी सोनी का मुख्यालय भू अभिलेख कार्यालय रतलाम रहेगा। निलम्बन अवधि में उसे जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने का अधिकार होगा।

0 Response to "रिश्वत लिए जाने का विडीयो वायरल , पटवारी निलम्बित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article