
चुनाव से पहले शासन स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी
विधानसभा चुनाव से पहले शासन स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी
प्रदेश स्तर से जारी हुई सूची के अनुसार नायब तहसीलदार दीपिका परमार को मंदसौर से देवास भेजा गया है। वह जिले की कयामपुर तहसील में पदस्थ थीं। वही कविता कड़ेला का नीमच स्थानान्तरण किया गया है वे जिले के सुवासरा में पदस्थ थीं। इसके साथ ही मृणालिनी तोमर को भी नीमच भेजा गया है, वे कलेक्ट्रेट कार्यालय के पदस्थ थीं। शामगढ़ में पदस्थ नायाब तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया को श्योपुर भेजा गया है। वहीं नर्मदापुरम जिले से नायब तहसीलदार नीलेश पटेल और राजगढ़ जिले से मोहित सिनम को मन्दसौर भेजा गया है।उधर, मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को घूस के एक मामले में निलम्बित होने पर रतलाम अटैच किया गया है । पटेल के स्थान पर दलौदा नायब तहसीलदार संजय मालवीय को मल्हारगढ़ तहसील के प्रभार दिया गया है ।
नायब तहसीलदारों के साथ जिले से दो एसडीएम भी स्थानान्तरित किए गए हैं । जिले के सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा का स्थानान्तरण नरसिंहपुर और मंदसौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ अरविंद सिंह माहौर का स्थानान्तरण मुरैना जिले में किया गया हैं। इधर मुरैना से डिप्टी कलेक्टर शिवलाल शाक्य व नरसिंहपुर से राजेश शाह को मंदसौर भेजा गया है।
0 Response to "चुनाव से पहले शासन स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी "
एक टिप्पणी भेजें