
काले जादू की आड़ में ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार
काले जादू की आड़ में ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ने ढोंगी बाबा कृष्ण कुमार नामदेव को अंधमूक बाईपास के पास से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। यह बाबा किसी भी वारदात को अकेले नहीं करता था इसका एक और शातिर साथी था दोनों ही साथ मिलकर किसी भी घटना को अंजाम देते थे। यह पूजा पाठ के नाम पर लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बना लिया करते थे।। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का एक हार, एक मंगलसूत्र, एक चैन, एक अंगूठी, एक झुमकी,एक जोड़ी टॉप्स,चांदी के 1 जोड़ी पायल,एक हाफ करधन,एक मोटरसाइकिल, 70000 रुपए नगद, दो चेक बुक, सोने जैसे दिखने वाली 50 मुहर, एक पासबुक और 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।
गौरतलब यह है कि दोनों ही आरोपियों ने अभी तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी भी कर चुके थे। रंजीत आरोपी कृष्ण कुमार को लेकर अपने साथ इलाहाबाद ले गया। यहां पर भी इन दोनों ने कुछ लोगों के घर में गड़ा धन का लालच देकर उसे निकालने का कहकर 4 से 5 हजार रुपए ठग लिया करते थे। दोनों आरोपी गड़ा धन निकालते समय मटकी में मिट्टी के साथ चांदी के 4 से 5 सिक्के रख देते थे और लोगों को धोखा देकर पैसे ले लिया करते थे। इसी दौरान आरोपी कृष्ण कुमार इलाहाबाद में रहने वाली एक महिला को भगाकर अपने साथ जबलपुर ले आया था जो कि कुछ साल तक इसके साथ रहने के बाद अभी वर्तमान में चित्रकूट में रह रही है।
0 Response to "काले जादू की आड़ में ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें