-->

Featured

Translate

ईमानदारी की मिसाल बने नगर के दो युवा
f

ईमानदारी की मिसाल बने नगर के दो युवा

               
          ईमानदारी की मिसाल बने नगर के दो युवा
जावरा । अभी भी ईमानदारी जिंदा है, जी हां यह सच है । 21 फरवरी को दोपहर 2:30 ब्राह्मण गली जावरा निवासी दीपक पिता धन सिंह गवली को सुतारी पुरा में नगर सुरक्षा समिति सदस्य राजू हेमावत की दुकान के सामने स्वर्ण हार की डिब्बी मिली उन्होंने तत्काल राजू हेमावत को देते हुए कहा कि जिसकी भी यह डिब्बी है उसे दे देना । पारिवारिक शादी में जाने की जल्दी में राजू हेमावत ने यह डिब्बी सही दावेदार को देने के उद्देश्य से घर में सुरक्षित रख ली । घटनाक्रम के अनुसार समाजसेवी अशोक औरा अरिहंत कॉलोनी से अपनी पुत्रवधू श्रीमती पूजा औरा का स्वर्ण हार पेंट की जेब में रखकर बैंक लॉकर में रखने जा रहे थे तभी आजाद चौक में उन्हें लगा कि जेब से सोने की डिबिया कहीं गिर गई है । बहुत तलाश किया सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली । सुतारी पुरा में अभिषेक एवं अजय औरा बातचीत कर रहे थे तभी राजू हेमावत ने उन्हें अवगत कराया कि सोने के हार की एक डिब्बी दीपक गवली मुझे दिया गया है । तत्पश्चात अशोक औरा परिवार ने शहर थाने पर दीपक गवली, राजू हेमावत और टी आई जोशी का सम्मान करने का निश्चय किया। वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर एवं सुजान कोचट्टा की उपस्थिति में टीआई  जोशी से 20 ग्राम वजनी करीब सवा लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण अशोक औरा ने टी आई श्री जोशी से शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे थाने से प्राप्त किए।  स्वर्ण आभूषण प्राप्त कर अशोक औरा  , राजेश औरा, अजय ओरा एवं अभिषेक औरा ने नगर निरीक्षक वी डी जोशी, दीपक गवली और राजू हेमावत का पुष्पमाला पहनाते एवं मिठाई खिलाकर  सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर थाना उप निरीक्षक पीएस भदोरिया, के.के. सिंह, विजय शेगोकर, पीएस चंदेल, रघुवीर जोशी, सहायक उप निरीक्षक बी के माली, अरविंद बरेला, गोपाल सनम, गोपाल परिहार, जीएस बघेल, प्रधान आरक्षक योगेश सैनी विक्रम सिंह, भीम सिंह एवं दिनेश तोमर सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।

0 Response to "ईमानदारी की मिसाल बने नगर के दो युवा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article