
पुतला दहन के विरोध में कांग्रेस का ज्ञापन
एफ आई आर नहीं तो कांग्रेस करेगी आंदोलन
रतलाम। शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महू रोड से पैदल मार्च करते हुए एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले को दहन करने वालों पर तत्काल एफ आई आर दर्ज की जाए। गुरुवार को भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुतले का दहन किया था।
जानकारी
के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास यात्रा की हुई फजीहत को छिपाने के लिए शराबबंदी को लेकर कमलनाथ की टिप्पणी को मुद्दा बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया, उससे आम कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नागरिक आहत है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान पूर्णतया आंकड़ों पर आधारित है पिछले साल में जो 4400 करीबन शराब की दुकानें बढ़ाई गई। उसे शराब की बिक्री में अंधाधुंध वृद्धि हुई है। हर हालत में प्रदेश मदिरा प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है।
असफलता छिपाने एवं अहातो को बंद करने की नौटंकी को लेकर भाजपा द्वारा विधायक एवं जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में पुतला दहन किया गया जिसकी कांग्रेस निंदा करती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को ज्ञापन देकर वीडियोग्राफी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। यदि शीघ्र एफ आई आर दर्ज नहीं होती है तो कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कटारिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश पटेल ने किया।
0 Response to "पुतला दहन के विरोध में कांग्रेस का ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें