
डॉ. उपाध्याय का चयन एनसीडी के लिए हुआ
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023
Comment
डॉ. उपाध्याय का चयन एनसीडी के लिए हुआ
जावरा। जिला नोडल अधिकारी और वर्त्तमान में जावरा में पदस्थ डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित इंटरनेशनल कोर्स ऑन एनसीडी के लिए हुआ।
पूरे
मध्यप्रदेश से
सिर्फ
दो
ही
नोडल
ऑफिसर
का
सिलेक्शन हुआ।
ये
कोर्स
वर्ल्ड
एनसीडी
फेडरेशन के
तत्वावधान में
आयोजित
है।
ज्ञात
हो
कि
डॉक्टर
उपाध्याय ने
अपनी
टीम
के
साथ
ब्लड
प्रेशर
एवं
डायबिटीज कंट्रोल में
जिले
को
पूरे
प्रदेश
में
शीर्ष
स्थान
दिलाया
था।
डॉ.
उपाध्याय की
इस
उपलब्धि के
लिए
आईएमए
के
समस्त
चिकित्सकों एवम
टीम
हेल्थ
रतलाम
एवम
टीम
हेल्थ
जावरा
ने
शुभकामनाएं प्रेषित की
है।
0 Response to "डॉ. उपाध्याय का चयन एनसीडी के लिए हुआ"
एक टिप्पणी भेजें