
सीएमओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
Comment
लोकायुक्त ने सीएमओ को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। नगर परिषद बरघाट सीएमओ कुमारी कामनी लिल्हारे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बरघाट निवासी जय टेमरे ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि भवन अनुज्ञा पत्र के लिए सीएमओ कुमारी कामनी ने प्रत्येक अनुज्ञा के दो हजार रुपए मांगे थे।
जानकारी के अनुसार जबलपुर लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से जय टेमरे को अनुज्ञा के दस हजार रुपए कामनी लिल्हारे को देने के लिए कहा। उसी समय लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते कामनी लिल्हारे पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद बरघाट में लोकायुक्त की टीम में डीएसपी झडवडे, पंकज तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
0 Response to "सीएमओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें