
बेलेश्वर मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
बेलेश्वर मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
डेस्क रिपोर्ट। रामनवमी के दिन इंदौर शहर में बड़ा हादसा हो गया रामनवमी पर हुए हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसारमंदिर में बनी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है और इसकी गहराई तकरीबन 40 फीट बताई जा रही है। मंदिर में बावड़ी की छत पर बहुत से लोग हवन कर रहे थे। इसी दौरान छत धंस गई और करीब 25 लोग गिर गए। गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी।
बता दें कि इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में मंदिर में हवन चल रहा था। यहां श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। वजन ज्यादा होने की वजह से छत धंस गई और 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। जिनमें से अब तक 12 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रस्सियों की मदद 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि बावड़ी में पानी भी था जिस वजह से कितने लोग गिरे है कुछ कहा नहीं जा सकता। CM शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है।
0 Response to "बेलेश्वर मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी"
एक टिप्पणी भेजें