
एक्सीडेंट में दो की मौत, जिम्मेदार कोन
शनिवार, 11 मार्च 2023
Comment
एक्सीडेंट में दो की मौत, जिम्मेदार कोन
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में एक्सीडेंट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कंजाड़ा मनासा रोड़ पर शाम को एक ही परिवार के दोनो पति-पत्नी को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी जिससे एक की घटना स्थल पर मोत हो गई व एक की गम्भीर हालत में ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड दिया ।
कंजाड़ा पुलिस के एस आई ने बताया कि गांव कंजाड़ा के नाना लाल राठौर व उनकी पत्नी खेड़ली के पास खेत से घर कंजाड़ा मोपेड एक्सल क्रमांक 44 एम पी, एमपी 9739से जा रहें थे खेड़ली चोपाटी पर चम्बलेश्वर से मिट्टी भर कर ला रहे हरिराम धोबी के ट्रेक्टर ने मोपेड एक्सल को टक्कर मार दी एक्सल पर सवार नानालाल राठौर उम्र 65साल व
उनकी पत्नी शान्ताबाई नानालाल उम्र 60साल , जिसमें शांताबाई के पेट पर ट्रेक्टर का पहिया चढ़ जाने से पेट पुरी तरह से फट गया व स्पाट पर ही उन्होंने दम तोड दिया वहीं नानालाल राठौर को अस्पताल ले जाते हुए उन्होंने रास्ते में ही दम तोड दिया
एक्सीडेंट के बाद ट्रेक्टर ट्राली पलटी खा गई ट्रेक्टर का चालक फरार हो गया , प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेक्टर नाबालिग चला रहा था । कंजाड़ा के एस आई भंवर सिंह भूरिया तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे वहीं मनासा के थाना प्रभारी रमेश चन्द्र डांगी भी घटना की जानकारी मिलते ही रवाना हो गए हैं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगर के शासकीय चिकित्सालय में लाया गया है जहां सुबह पोस्टमॉर्टम किया जावेगा पुलिस ने अभी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है
0 Response to "एक्सीडेंट में दो की मौत, जिम्मेदार कोन"
एक टिप्पणी भेजें