
नपा की मनमानी के चलते खिलाड़ियों ने दिया ज्ञापन
सोमवार, 20 मार्च 2023
Comment
नपा की मनमानी के चलते खिलाड़ियों ने दिया ज्ञापन
जावरा। बैडमिंटन खेलने हेतु एकमात्र स्थान जावरा नगर पालिका टाउन हॉल है, वहा पर नपा आए दिन कोई भी कार्यक्रम रख देती है जिसकी वजह से नगर के खिलाड़ियों को आए दिन खेलने नहीं दिया जाता है। जबकि इसी स्थान से कई स्टेट एवं नेशनल प्लेयर ने नगर का नाम रोशन किया है। परंतु कुछ समय से नपा अपने मनमाने रव्ये के चलते। नगर के होनहार खिलाड़ियों एवं बैडमिंटन क्लब के सदस्यों ने नगर पालिका सीएमओ एवं नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन प्रस्तुत किया और नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ से निवेदन किया की खिलाड़ियों के भविष्य एवं आमजन के एकमात्र बैडमिंटन खेलने के स्थान को सिर्फ बैडमिंटन खेलने के लिए ही इस्तेमाल किया जाए।
खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु नगर पालिका के प्रशासनिक कार्य एवं कैंप के लिए नगरपालिका प्रांगण में अन्य जगह लगाए जाए।
0 Response to "नपा की मनमानी के चलते खिलाड़ियों ने दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें