
आजम खान के लिए आगे आती कांग्रेस तो राहुल गांधी के साथ ये नहीं होता
आजम खान के लिए आगे आती कांग्रेस तो राहुल गांधी के साथ ये नहीं होता
डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार और विपक्षी दलों को समाजवादी नेता चौधरी मुदस्सिर ने आड़े हाथों लिया है। जानकारी के अनुसार मुदस्सिर सलीम ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त होना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। सरकार अपनी ताकत का इस्तेमाल गरीबों और देश की भलाई की जगह विपक्ष को खत्म करने में कर रही है।
मुदस्सिर सलीम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र का चीर हरण तो उसी दिन हो गया था जिस दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे मुहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द की थी।मुदस्सिर सलीम ने आज़म खान, अब्दुल्लाह आजम और राहुल गांधी के निष्कासन को अघोषित आपातकाल बताया है।
उन्होंने उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने भी ताकत के जुनून में देश के लोकतंत्र को अपने पैर की जूती समझा था और फिर जनता ने देश को कांग्रेस मुक्त कर दिया था, आज यही हालात भाजपा की भी हैं, देश 2024 में जवाब देगा। इसके साथ ही मुदस्सिर सलीम ने यह भी कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग पर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने वाली सरकार अपने उन सांसदों विधायकों की सदस्यता कब रद्द करेगी, जो पिछले 9 सालों से मुस्लिम समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।
0 Response to "आजम खान के लिए आगे आती कांग्रेस तो राहुल गांधी के साथ ये नहीं होता"
एक टिप्पणी भेजें