
जबलपुर के स्वर्णिम कार्यकाल के बाद कप्तान संभालेंगे रतलाम की कमान
जबलपुर के स्वर्णिम कार्यकाल के बाद कप्तान संभालेंगे रतलाम की कमान
डेस्क रिपोर्ट। आईपीएस ऑफिसर सिद्धार्थ बहुगुणा का तबादला रतलाम एसपी के रूप में हुवा है। अब देखना होगा की 3 साल के स्वर्णिम जबलपुर के कार्यकाल के बाद रतलाम की बिगड़ी लाइन आर्डर की व्यवस्था को किस तरह चुस्त दुरुस्त कर पाएगे ।
जानकारी के अनुसार 2010 बैच के आईपीएस ऑफिसर सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर एसपी रहते हुए जो कारनामा किया। वह आम जनता काफी लंबे अरसे तक याद रखेगी। आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर में ऐसी कार्यवाही की जिसमें बड़े बड़े अफसर पीछे रह गए। जहां पर कहा जाता था कि यहां पर तो कार्यवाही कोई अफसर कर ही नहीं सकता वहां पर भी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ताबड़तोड़ एक्शन ले कर दिखाया। साल 2020 में जब कोरोना कहर बरपाया था और चारों तरफ से भय का माहौल था। उस वक्त में सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर की बागडोर संभाली थी। पहले कोरोना पर लगाम लगाने के लिए अपने संपूर्ण स्टाफ को जमीन पर झोंक दिया था। लेकिन सिद्धार्थ बहुगुणा के सामने चुनौतियां कम नहीं थी। कोरोना को कंट्रोल करने के बाद उन्होंने जबलपुर में अपराधियों पर लगाम लगानी शुरू कर दी और ऐसे ऐसे हिस्ट्रीशीटर और माफियाओं पर कार्यवाही की जहां पर लोग बोलते थे कि यहां पर कार्यवाही होना तो नामुमकिन है।
आमतौर पर देखा जाता है कि जिले में ट्रांसफर पोस्टिंग में लेनदेन की खबरें अक्सर सामने आ जाती हैं लेकिन एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के कार्यकाल में कभी भी ऐसी खबरें नहीं आई। ना किसी फरियादी ने कोई लेनदेन की शिकायत की। अनुशासन के साथ उन्होंने अपने स्टाफ को कार्य करना सिखाया और स्वयं भी बेहद अनुशासित ढंग से वे कार्य करते रहे। एक ईमानदार अफसर की छवि सदैव उनमें दिखी यही वजह है कि स्टाफ का पूर्ण सहयोग उनको अपने कार्यकाल के दौरान मिला अपने स्टाफ को भी फ्री हैंड छोड़ते थे और फ्री हैंड काम करने देते थे शायद यही वजह थी कि जबलपुर में उनके कार्यकाल के दौरान जितने भी घटनाएं सामने आई उन सभी घटनाओं को सूझ बुझ से सुलझा लिया गया।
0 Response to "जबलपुर के स्वर्णिम कार्यकाल के बाद कप्तान संभालेंगे रतलाम की कमान"
एक टिप्पणी भेजें