
कलेक्ट्रेट का करोड़पति बाबू गिरफ्तार
कॉल गर्ल और गर्लफ्रेंड को भी पैसे किये ट्रांसफर
इंदौर।कलेक्ट्रेट का घोटालेबाज करोड़पति बाबू मिलाप चौहान पकड़ा
गया, आखिरकार विभाग के लोगों ने
उसकी पुलिस में शिकायत की और पुलिस
ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिलाप
सहित कुल 29 लोगों के खिलाफ केस
दर्ज किया गया है. जांच के दौरान उसकी
कई हवाई यात्राओं की जानकारी मिली
है. उसने कई कॉल गर्ल और गर्लफ्रेंड को भी पैसे
ट्रांसफर किये हैं. पुलिस को आशंका है
कि यह घोटाला और
अधिक भी बढ़ सकता
है, और भी कई
लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने हाल ही में सरकारी पैसे में बड़ी हेराफेरी पकड़ी थी. यह राशि की हेरफेर करने वाला कोई और नहीं बल्कि कलेक्टर कार्यालय का ही बाबू मिलाप चौहान था. शुरुआती वक़्त में लगभग एक करोड़ रूपये की राशि के गबन का अनुमान था, लेकिन दो या तीन दिन में ही यह आंकड़ा पांच करोड़ के पार पहुंच गया. कलेक्टर कार्यालय से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाबू मिलाप चौहान, उसकी पत्नी, अन्य रिश्तेदारों समेत कुल 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी मिलाप चौहान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब अन्य की तलाश की जा रही है.बाकी सभी आरोपी फरार हैं।
0 Response to "कलेक्ट्रेट का करोड़पति बाबू गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें