
लाउडस्पीकर की आवाज से विद्यार्थी परेशान, जवाबदार, मोन
लाउडस्पीकर की आवाज से विद्यार्थी परेशान, जवाबदार, मोन
जावरा।
शहर
में देर रात तक डीजे और लाउड स्पीकर की आवाज से विद्यार्थी परेशान हैं। इस समय शादी का सीजन चल रहा हैं, जिसमें जोर शोर से डीजे की धुन पर लोग नाचते नजर आ रहे हैं। वही थाने के पास महात्मा गाँधी ग्राउंड पर क्रिकेट मैच चल रहा हे जिसके कॉमनट्री की आवाज़ रात १२ बजे तक पुरे शहर में गूंज रही हे शादी में अपने आनंद के लिए बजाए जाने वाले डीजे से बोर्ड क्लास के विद्यार्थियों को तो परेशानी हो ही रही है। वहीं दूसरी ओर आज से सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिससे उन्हें परीक्षा परिणाम बिगडऩे का डर बना हुआ है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। डीजे की तेज आवाज और तय सीमा के बाद भी लाउड स्पीकर चलाए जा रहे हंै। यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इस बार परीक्षा परिणाम बिगड़ सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बावजूद इसके जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
थाने के पास महात्मा गाँधी ग्राउंड पर क्रिकेट मैच
कॉमनट्री
थाने के पास महात्मा गाँधी ग्राउंड पर क्रिकेट मैच चल रहा हे जिसके कॉमनट्री की आवाज़ रात १२ बजे तक पुरे शहर में गूंज रही हे।
जवाबदारों की लापरवाही और हर मैच में मुख्या अथिति जनप्रतिनिधि अधिकारी बनाये जा रहे
हे, उनका भी इस और ध्यान नहीं हे शादी में अपने आनंद के लिए बजाए जाने वाले डीजे से बोर्ड क्लास के विद्यार्थियों को तो परेशानी हो ही रही है। वहीं दूसरी ओर सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिससे उन्हें परीक्षा परिणाम बिगडऩे का डर बना हुआ है।
अभिभावक
परेशान
शहर में देर रात तक बजने वाले डीजे व लाउड स्पीकर से बच्चे पड़ नहीं पाते है। जबकि परीक्षा के लिए पूरा माह भी नहीं बचा है। शोर गुल के कारण बच्चों में चिड़चिड़ापन भी आ रहा है, जिससे कि उनके परिणाम बिगडऩे का डर अभिभावकों को सता रहा है।
0 Response to "लाउडस्पीकर की आवाज से विद्यार्थी परेशान, जवाबदार, मोन"
एक टिप्पणी भेजें