
वकील पर बदमाशों ने किये फायर, बाल-बाल बचे
वकील पर बदमाशों ने किये फायर, बाल-बाल बचे
डेस्क रिपोर्ट। आलोट निवासी एक वकील पर झालावाड़ में बदमाशों ने रविवार को दो फायर कर फरार हो गए। इस दौरान गोली से कोई हताहत नहीं हुआ। गोली कार के शीशे से लगकर नीचे गिरने से बच गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश सामने आई है। वकील झालावाड़ जेल में बंद किसी रिश्तेदार से मिलने आया था।
जानकारी के अनुसार आलोट खुदवाड़ी मोहल्ला निवासी वकील आसिफ पुत्र असलम ने बताया कि झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में एनडीपीएस के मामले में झालावाड़ जेल में बंद अपने रिश्तेदार एमपी के उज्जैन जिले के कुमाहल्डी निवासी फारूक पुत्र पीर खां से मिलने आया था। वापस लौटने के दौरान शहर के मामा-भानेज चौराहा स्थित दुर्गपुरा रोड पर कार खड़ी करते ही दो बाइक पर आए 4 आरोपियों ने कार पर सामने से फायर कर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। इस दौरान एक गोली का कैप पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में डीवाईएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आसिफ की रिपोर्ट पर आलोट निवासी मुबारिक पुत्र साबिर मेवाती ,सिकंदर पुत्र बाबू खां औरर उज्जैन के खाचरोद निवासी एजाज पुत्र उस्मान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार में आसिफ के अतिरिक्त हैदर और वसीम भी सवार थे।
0 Response to "वकील पर बदमाशों ने किये फायर, बाल-बाल बचे "
एक टिप्पणी भेजें