
महावीर जयंती पर करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन
महावीर जयंती पर करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन
जावरा । आगामी माह में एक करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन होने जा रहा है।जिसमें अनुभवी काउंसलर द्वारा कक्षा 9 से12 तक के बच्चों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकी बच्चों को अपने करियर को चुनने में आसानी होगी। इसके रजिस्ट्रेशन हेतु भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) के इस पावन पर्व पर दादावाड़ी ग्राउंड पर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 130 बच्चो ने शिविर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया ।
ग्रुप के अध्यक्ष विशाल जैन एवम् पूर्व अध्यक्ष दिनेश सुराना ने बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन भी पूरे जावरा क्षेत्र के अन्य बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और इन बच्चो को अनुभवी काउंसलर द्वारा एक्टिव ग्रुप द्वारा आगामी आयोजित होने वाले शिविर में शिविर में करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस शिविर में एक्टिव के पूर्व अध्यक्ष सुभाष दुकड़िया संस्थापक अध्यक्ष ललित भंडारी ग्रुप के सचिव शैलेश मेहता,सचिव संजय खेमसरा,कोषाध्यक्ष सोरभ ओरा,प्रचार सचिव दीपक चंडालिया,अंकुर जैन,अजय लोडा,अजय औरा, शिविर प्रभारी आशीष भटेवरा एवम् जितेश चत्तर, नितिन रांका श्रीमति उपासना जैन, प्रियंका रूनवाल,नेहा ओरा,पूजा ओरा,प्रियंका जैन, कु.पूर्वी कांठेड़, कु.सौम्या कोलन, कू.आर्चि जैन, कु.कांची जैन,नरेश मेहता,रितेश भटेवरा, शेखर नाहर, अमित जैन, मुकेश रूनवाल, सुशील श्रीमाल इत्यादि सभी सदस्यो ने रजिस्ट्रेशन में सहयोग प्रदान किया ।
0 Response to " महावीर जयंती पर करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें