मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद का त्योहार
मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद का त्योहार
जावरा। मुस्लिम समाज ने शनिवार को पुरखुलूस मोहब्बत के साथ
इदुलफितर मनाई । एक दिन पहले शुक्रवार रात में चांद का दीदार होने पर मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई, खास कर बच्चो में ज्यादा उत्साह
देखा गया । मुस्लिम समाज के लोग सुबह से ही तैयार होकर खुशियां मना रहे थे। उसके बाद जावरा की ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा कर खुशहाली एव अमन शांति की दुआ की गई।
ईदगाह पर सामूहिक नमाज के अलावा कई मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। खास तौर पर जामा मस्जिद पुरानी धानमंडी, नूरानी मस्जिद मेवाती पुरा, सरकारी मस्जिद पुल बाजार, मक्का मस्जिद कडाचुरपुरा, मदीना मस्जिद नीमचौक, मस्जिद छीपान हाथीखाना, मस्जिद दावल शाह पीर पठानटोली, मस्जिद मिया हुजूर र. कोर्ट के सामने, मस्जिद सेमलिया स्टेशन रोड, रतलामीगेट मस्जिद, पांच पीर मस्जिद अरब साहब कॉलोनी, मस्जिद ऊंटखाना व फकीर मोहल्ला में भी नमाज अदा की गई। ईदगाह पर शहर काजी हाफिज भुरू मियां साहब के साथ समाज के लोगो ने नमाज अदा कर सभी को मुबारकबाद दी। इस मोके पर
बड़ी संख्या में समाज के लोगो के साथ राजनैतिक पार्टियों के नेताओ ने भी मोके की नज़ाकत को देखते हुवे वफ़ादारी दिखाने की नाकाम कोशिश करते हुवे दिखाई दिए।
0 Response to "मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद का त्योहार"
एक टिप्पणी भेजें