जिस व्यक्ति में अहंम आ जाता है उसका पतन निश्चित - मित्तल
जिस व्यक्ति में अहंम आ जाता है उसका पतन निश्चित - मित्तल
जावरा । उच्च विचारों से व्यक्ति का स्वभाव समभाव सद्भावना का एहसास हो आदमी अपनें कर्तव्य से महान कहलाता है जिस व्यक्ति में अहंम आ जाता है उसका पतन निश्चित रूप से होना है यह एक कटु सत्य है जिसने अंहम से दुरी रखते हुए सबका सम्मान भाव रखते हुए सेवा कार्य करता है वह निश्चित रुप से सेवा मनीषी के रुप मे पहचान रखता है उक्त विचार लायंस क्लब इन्टरनेशनल के पुर्व मल्टीपल सदस्य कुलभूषण मित्तल द्वारा कहें ।अनिल धारीवाल लायंस रिजन चेयरमैन द्वारा आयोजित लायंस रीजनल कांफ्रेंस मेत्री दिल से अवार्ड वितरण के दोरान लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष अनिल काला को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के साथ रीजन के सर्वश्रेष्ठ क्लब के रुप में लायंस क्लब जावरा को सम्मानित किया गया। साथ ही झोन चेयरमैन ला सजीवर्गीस को लायन आफ द रीजन से सम्मानित किया गया साथ ही सेवा गतिविधि के लिये अंधत्व निवारण साईट फर्स्ट अवार्ड से लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा को सम्मानित करतें हुए लायंस क्लब जावरा के कोषाध्यक्ष ला मनीष कोचर को रीजन का अति सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, लायंस क्लब जावरा के सचिव शरद डुगंरवाल को रिजन के श्रेष्ठ सचिव के साथ ही एल सी आई एफ सहयोग अवार्ड से ला पवन मोदी के साथ रीजन के अति श्रेष्ठ झोन के अवार्ड से झोन चेयरमैन सजीवर्गीस को सम्मानित करतें हुए अवार्ड प्रदान किये गयें उक्त आयोजन में लायंस क्लब जावरा को 8 अवार्ड मिलें जिस पर लायंस क्लब जावरा द्वारा रीजन चेयरमैन अनिल धारीवाल एवं पुरी टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करतें हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
0 Response to "जिस व्यक्ति में अहंम आ जाता है उसका पतन निश्चित - मित्तल "
एक टिप्पणी भेजें