अज्ञात वाहन की टक्कर से, छात्र की मौत
फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से, छात्र की मौत
जावरा। अनियंत्रित होकर रफ्तार भरने वाले वाहनों और जवाबदारों की लापरवाही ने बायपास को हादसा लेन बना दिया है , जहां हर दिन सड़क हादसे होना रोजमर्रा के कामो में शरीक हो गया है । इन हादसों ने अनेको लोगो को मौत की नींद भी सुला दिया है ।
आज फिर सैलाना बायपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से, परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की मौत हो गई , वही उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया । खबर के मुताबिक सरवन के पास साकड़ निवासी 25 साल के युवक की मौत हो गई। वहीं इसके साथ बाइक पर सवार 21 साल का युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार इनके साथ एक युवक और सवार था लेकिन वह कहा गया इसका पता नहीं चल पाया । मिली जानकारी के अनुसार बीए तृतीय वर्ष का छात्र साकड़ निवासी संतोष पिता हुकमा खराड़ी साथी गुड़भेल निवासी कालूसिंह पिता लालूसिंह मईड़ा (21) व कालूसिंह निनामा निवासी रूपपुरा सैलाना से शुक्रवार को परीक्षा देने के लिए जावरा के सरकारी कालेज गए थे और वहां से शाम को वापस लौट रहे थे। रास्ते में सैलाना बायपास पर अज्ञात तूफान वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल संतोष ने दम तोड़ दिया वहीं कालूसिंह को इलाज दिया जा रहा है। साथी कालूसिंह हादसे के बाद कहीं चला गया उसकी तलाश की जा रही है। कालूसिंह के पिता लालूसिंह ने बताया कि मेरा बेटा कालू सैलाना में रहकर पढ़ाई कर रहा है और संतोष भी वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक का अगला पहिया निकल कर अलग हो गया ।
0 Response to "अज्ञात वाहन की टक्कर से, छात्र की मौत"
एक टिप्पणी भेजें