
महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह
जावरा में महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह
जावरा। भगवान महावीर ने कठोर तपस्या कर सिद्धि प्राप्त की और विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। भगवान महावीर ने सुनील सहयोग के साथ सभी रहे तथा अपरिग्रह का पालन करने का संदेश दीया। भगवान महावीर के संदेशों की प्रासंगिकता वर्तमान समय में अत्यधिक है ।उपरोक्त विचार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर निकाले गए चल समारोह के पश्चात आयोजित धर्म सभा में विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए
आपने कहा कि भारत भूमि देवी शक्तियों की भूमि है तथा यहां विकट परिस्थितियों में भी संबल प्रदान करने वाले भगवान महावीर स्वामी ने जन्म लेकर जन-जन को जो संदेश दिए वह आज संपूर्ण विश्व समुदाय के लिए उपयोगी है कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री के के सिंह कालूखेड़ा ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि सनातन धर्म अनेकों पंथी के विचारों का अनुसरण करने वाला रास्ता है जिसमें सभी अपनी मान्यताओं के साथ अपने धर्म संस्कृति की रक्षा करते हैं।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरत दास बैरागी ने कहा कि भगवान महावीर के अनुयाई भारतीय संस्कृति की जड़ से जुड़े हुए हैं। जैन समुदाय विकट परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय को महावीर के संदेशों से संबंधित प्रदान किया है। चल समारोह मे अनेक गणमान्य नागरिकों ने सम्मिलित होकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं प्रदान की।
0 Response to "महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह "
एक टिप्पणी भेजें