-->

Featured

Translate

रिश्वत खोर बाबू और साथियो ने लोकायुक्त टीम पर किया हमला
f

रिश्वत खोर बाबू और साथियो ने लोकायुक्त टीम पर किया हमला

 

                                रिश्वत खोर बाबू और साथियो ने लोकायुक्त टीम पर किया हमला

                                             

डेस्क रिपोर्ट। भिंड में नगर पालिका की नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। हड़कंप उस समय मच गया, जब नगर पालिका के कुछ लोगों ने मिलकर कार्रवाई करने पहुंची लोकायुक्त टीम पर हमला कर दिया। उनसे झूमाझटकी और मारपीट की गई। रिश्वत खोर और उससे मिलीभगत के लोगो की हिम्मत देखिये की अब लोकायुक्त टीम पर भी हमला किया जा रहा हे, इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रदेश की नगर निगम, पालिका में आए दिन आरोप लगते रहते हे। अब सीसीटीवी के जरिए चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही जा रही है। 

जानकारी के अनुसार नितिन जैन नामक शख्स ने 26 अप्रैल को ग्वालियर लोकायुक्त से शिकायत की थी। उसने बताया कि अपने मकान के नामांतरण के लिए नगर पालिका भिंड में आवेदन किया था, लेकिन काग़ज़ी कार्रवाई पूरी करने के बाद भी नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू अजय राजावत काम को टाल रहा था। जब नितिन ने उससे खुलकर बात की तो आरोपी अजय राजावत ने उससे मकान के नामांतरण के एवज में एक लाख रुपय की मांग की। शिकायत के संबंध में उन्होंने फरियादी के जरिए आरोपी बाबू की ऑडियो रिकॉर्डिंग कराई, जिसमें बाबू अजय राजावत ने एक लाख रुपये डिमांड की बात कही। बाद में दोनों पक्षों के बीच 55 हज़ार रुपये के लेन-देन की बात फाइनल हुई थी। रिश्वत की रकम को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने  रिश्वतखोर बाबू को ट्रैप करने की कार्रवाई आयोजित की और प्लानिंग के तहत फरियादी को केमिकल लगा कैश दिया और नगर पालिका में उसे भेजा। घूस के रुपये लेते ही टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अचानक इस कार्रवाई से नगर पालिका में हंगामा मच गया। स्थिति यह बनी कि घूसखोर बाबू को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों, पार्षदों और ठेकेदारों ने लोकायुक्त टीम पर हमला कर दिया। टीम के सदस्यों के साथ झूमा झटकी करते हुए मारपीट भी की। अभद्रता की यह घटना नपा में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी क़ैद हो गई। मामले को लेकर डीएसपी ऋषिश्वर ने अभद्रता करने वाले लोगों को सीसीटीवी के ज़रिए चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है। 

 

 

 

0 Response to "रिश्वत खोर बाबू और साथियो ने लोकायुक्त टीम पर किया हमला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article