-->

Featured

Translate

शिक्षा मंत्री ने शिशु वाटिका का किया लोकार्पण
f

शिक्षा मंत्री ने शिशु वाटिका का किया लोकार्पण

                     शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिशु वाटिका का किया लोकार्पण

                                 

जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पर नवनिर्मित शिशु वाटिका का आज शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लोकार्पण किया । इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम है और सर्वप्रथम शिशु मंदिर में ही इसे लागू किया है शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिशु वाटिका बच्चों की नीव है आधारशिला है इसी से वह बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाते हैं छोटे बच्चे अगर बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे तो एक देशभक्त नई विचारधारा से परिपूर्ण पीढ़ी का निर्माण हो सकेगा शिशु मंदिर इसी दिशा में कार्य कर रहा हे। इस मोके पर सभा को जावरा विधायक राजेंद्र पांडे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन विभाग समन्वयक महेंद्र भगत ने भी सम्भोदित किया ।

इस अवसर पर जावरा विधायक राजेंद्र पांडे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन विभाग समन्वयक महेंद्र भगत शिशु मंदिर व्यवस्थापक तन्मय सोनी प्राचार्य रेनू बाला शर्मा प्रधानाचार्य वत्सला रुनवाल सहित विद्यालय आचार्य परिवार एवं समिति परिवार उपस्थित था

  

0 Response to "शिक्षा मंत्री ने शिशु वाटिका का किया लोकार्पण "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article