Cyber Fraud: महिला के खाते से गायब कर दिए चार लाख
Cyber Fraud: महिला के खाते से गायब कर दिए चार लाख
उज्जैन । 17, लाख रुपये का इनाम खुलने का झांसा देकर कुछ धोखेबाजों ने
एक महिला से एक लिंक पर क्लिक करवाया और उसके खाते से चार लाख रुपये गायब कर दिए।
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त महिला इस घटना के दो माह बाद बैंक पहुंची, जहां
उसने अपने साथ हुई इस ठगी के बारे में बैंक अधिकारियों को अवगत कराया और उसके बाद
थाना माधवनगर पहुंचकर आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार माधवनगर थाने पर बंसत विहार में रहने वाली सपना पति सुनील शर्मा (56) पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनका खाता एसबीआई बैंक में है। जिसमें चार लाख रुपये से अधिक जमा थे। उन्होंने कुछ दिन पहले घर में कुछ काम कराया और ऑनलाइन भुगतान करने के लिये ट्रांजेक्शन किया तो खाते में रुपये नहीं होने का पता चला।
वह बैंक पहुंची और पता किया तो खाते में सिर्फ 24 रुपये होना सामने आए। दो माह पहले तक खाते में चार लाख से अधिक जमा था। इस बीच उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकालने का कोई मैसेज भी नहीं आया। महिला ने बताया कि करीब दो माह पहले उसके पास एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने 17 लाख रुपये का इनाम खुलने का झांसा दिया। महिला बातों में आ गई और मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजकर साइबर ठग ने लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा। महिला ने लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उनके खाते से चार लाख रुपये कट गए। पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।
आपने अपने आसपास ऐसे कई सारे ऑनलाइन बैंक, पेटीएम, फोन पे एवं Lottery जैसे Frauds के बारे मे सुना होगा जिसमे कि Scammer ने लाखों रुपये का Fraud कर लिया होता हैं। बेचारे यूजर को इन सब चीजों के बारे मे पता ही नहीं होता हैं और यूजर के साथ लाखों रुपये का Fraud हो जाता हैं। जो की वाकई मे बिल्कुल भी सही नहीं हैं और ऐसे Case मे Paemants App, Police और Bank भी Fraud हुए पैसे को वापिस लाने मे सक्षम नहीं हो पाती है, एसे हालत में लगातार लोगो का भरोसा Online App से उठता जा रहा हे, और लोग नगदी ही लेन देंन कर रहे हे।
0 Response to "Cyber Fraud: महिला के खाते से गायब कर दिए चार लाख"
एक टिप्पणी भेजें