नीमच से भोपाल आ रही बस पलटी, 4 की मौत 20 गंभीर
नीमच से भोपाल आ रही बस पलटी, 4 की मौत 20 गंभीर
नीमच। पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग हादसे का शिकार होकर घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। रविवार दोपहर करीब 3 बजे भोपाल से नीमच आ रही चार्टर्ड बस मंदसौर जिले के दलौदा में भावगढ़ फंटे पर पलट गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में 4 लोगों की मौत बताई जा रही है,जबकि 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।
जानकारी अनुसार भोपाल से नीमच की बीच चलने वाली चार्टेड बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9113 दोपहर करीब 3 बजे मंदसौर के दलौदा शहर पहुंची। तभी तेज रफ्तार बस का टायर फट गया। जिससे बस संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस भोपाल से नीमच आ रही थी और बस में नीमच जिले की 17 सवारी बैठी थी। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना यह भी है कि हादसे खबर तेजी से फैलते ही नीमच के शहर के पुलिस कंट्राेल रुम स्थित चार्टड ऑफिस पर कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गए। बस में नीमच जिले के 17 यात्री मौजूद थे। ऐसे में रहवासी जानकारी के अभाव में भटक रहे हैं।
0 Response to "नीमच से भोपाल आ रही बस पलटी, 4 की मौत 20 गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें