मध्यप्रदेश में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप
शनिवार, 13 मई 2023
Comment
मध्यप्रदेश में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बारिश रुकने के बाद प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को देश के पांच सबसे गर्म शहरों में रतलाम का नाम भी शामिल रहा। यहां तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर समेत एक दर्जन जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार रहा।भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, बैतूल में 41.2, गुना में 42, नर्मदापुरम में 41.6, धार में 44, ग्वालियर में 40.3, जबलपुर में 40, दमोह में 42, ,खजुराहो में 42.4, नरसिंहपुर में 41, नौगांव में 40.8, रीवा में 40.2, सागर में 41.4, सतना में 40 और सीधी में 40.4 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे रहेंगे। 15 मई के बाद सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। कई इलाकों में हीट वेव चलेगी।
0 Response to " मध्यप्रदेश में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप "
एक टिप्पणी भेजें