अवेध वसूली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही
अवेध वसूली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही
सैलाना। पुलिस ने लोगो से अवेध वसूली करने वाले तीन सदस्यी गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के सदस्य कुख्यात बदमाश है। पुलिस ने इनका जुलूस निकाल कर इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की।
सैलाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लोगो से अवैध वसूली करने के लिए धमकाने वाला गिरोह सक्रिय था। इस गिरोह के खिलाफ पिछले एक पखवाड़े में दो मामले सामने आए थे। इन दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस इन बदमाशो को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी।सैलाना पुलिस की एक टीम ने पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार तथा एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य एव थाना प्रभारी मो.अय्यूब खान के निर्देशन मे गत दिनों अवैध वसुली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। पुलिस ने पकड़े गए तीन सदस्यी गिरोह के सदस्यों का कान पकड़कर सैलाना में घुमाकर जुलूस भी निकाला।
अपराधो का विवरण- दिनांक-11 मई 2023 को फरियादी बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदिना ने रिपोर्ट किया कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा का अवैध वसुली के लिये पैसे मांग रहा है व नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में धारा 384,386,387,506,507 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है । इसके दो दिन बाद 13 मई 23 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया ने भी डरा धमकाकर अवैध पैसो की मांग करने की रिपोर्ट की। इस पर आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा व उसके साथियो के खिलाफ धारा 384,386,387,507,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा व आरोपी लखन पिता रमेश धबाई निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए जिला दण्डाधिकारी से वारंट प्राप्त करते हुए उक्त दोनो आरोपियो को निरुद्द मे लिया जाकर भेरुगढ जैल उज्जैन भेजा गया है।
0 Response to "अवेध वसूली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें