तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपलिया में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे परिवार के साथ यहां शादी में आए हुए थे। परिवार शादी में था और बच्चे नहाने के लिए बिना बताए तालाब पर चले गए और गहरे पानी में जाने से हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बाघ पिपलिया में यासीन खान के यहां शादी समारोह था। इसमें राजस्थान के कपासन स्थित बुद्धा खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास निवासरत परिवार शामिल होने आया था। उनके तीन बच्चे शादी ग्राम बाग पपिया स्थित तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान डूबने से इनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लाए। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
ये राजस्थान के कपासन के रहने वाले थे और पिपरिया में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हादसे में अफजल हुसैन (13), अरबाज खां (13), फरहान खां (12) की मौत हुई है। इनके परिवार के सदस्य मायरा लेकर शादी में आए थे और बच्चे हादसे का शिकार हो गए।
0 Response to "तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत "
एक टिप्पणी भेजें