तेज हवाओं के साथ बारिश ने मचाया कोहराम
रविवार, 28 मई 2023
Comment
तेज हवाओं के साथ बारिश ने मचाया कोहराम
जावरा । दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला। आसमान पर काले बदलो ने डेरा डाला और तेज हवाएं चलने लगी, फिर बारिश शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि अनेक पेड़ और होडिंग्स धराशाई हो गए । जावरा बस स्टैंड क्षेत्र में प्रवेश द्वार जो नगर पालिका द्वारा बनाया गया था, ढह गया। खाचरोद रोड पर मंडी के सामने पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। लोगों को परेशानी उठाना पड़ी। गांव ढोढर, रोला, रणायरा, खोडाना सहित अनेक गांवों में तेज हवा के साथ ओले भी गिरे। बिजली विभाग को बिजली सप्लाई बंद करना पड़ी। समाचार लाइक जाने तक नगर में बिजली चालू नही हो सकी थी, नागरिकों का गर्मी से बुरा हाल था।
लोगों के घरों के पतरे और छत पर रखा सामान उड़ गया। प्लास्टिक पतरों के बने शेड भी हवा में उड़कर सड़कों पर आ गए।
0 Response to "तेज हवाओं के साथ बारिश ने मचाया कोहराम"
एक टिप्पणी भेजें