कांग्रेसियों ने मनाया कर्नाटक जीत का जश्न
शनिवार, 13 मई 2023
Comment
कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न
डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बाजी कांग्रेस के हाथ लगी । जिसका जश्न रतलाम में भी कांग्रेसियों ने मनाया । कर्नाटक की जीत ने सुस्त पड़ी कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया और कांग्रेसजन पूरे उत्साह के साथ आज सड़कों पर जश्न मनाने उतरे । रतलाम में शहर कांग्रेस के नेताओं ने वाहन रैली निकालकर जीत का जश्न मनाया । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर्नाटक की जीत की खुशी मनाई । इस मौके पर कांग्रेस नेता ढोल की थाप पर डांस करने से भी नहीं चूके। कांग्रेस नेताओं को विश्वास है कि कर्नाटक की तरह ही मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में एक वाहन रैली निकालकर चौराहे- चौराहे पर कांग्रेसी नेताओं ने आतिशबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता ढोल की थाप पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, महिला कांग्रेस यास्मिन शेरानी महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर ,कार्यवाहक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना और अन्य कांग्रेस पार्षद भी जश्न में शामिल हुए।
सैलाना में भी निकाली वाहन रैली
सैलाना नगर में ब्लॉक कांग्रेस सैलाना द्वारा वाहन रैली निकाली गई यह रैली विधायक हर्ष विजय गहलोत के निवास से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रघुनाथ मंदिर स्टेट बैंक के पास बजरंगबली की महा आरती के पश्चात समाप्त हुई रैली में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गहलोत , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हनी गहलोत, पार्षद मंगल कसेरा, पूर्व पार्षद राम चंदेल, राजेश पाटीदार, गोपाल काग, प्रशांत मंडोत सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Response to " कांग्रेसियों ने मनाया कर्नाटक जीत का जश्न"
एक टिप्पणी भेजें