-->

Featured

Translate

 दो मोटर सायकलों की भिडंत एक की मौत
f

दो मोटर सायकलों की भिडंत एक की मौत

       दो मोटर सायकलों की भिडंत एक की मौत 
डेस्क रिपोर्ट। जावरा आगर टु लेन मार्ग पर दो मोटर सायकल चालकों की इतनी जोरदार भिडंत हुवी की एक युवक की तो घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई एवं दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस मामले मे जांच कर रही है। सुचना मिलते ही डायल 100 वाहन मोके पर पहुंची एवं नगर परिषद के शव वाहन से शव एवं घायलों को सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द ताल पर लाया गया ।

जानकारी के अनुसार ताल जावरा रोड पर मुंण्डलाकला फंटे के समीप मोटर सायकलों की आमने सामने भिडंत हो गई है। उसके अनुसार  शंकरलाल पिता सुखराम बागरी आयु 28 वर्ष निवासी झांझरखेडी एवं दिनेश पिता नंदराम खारोल आयु 35 वर्ष निवासी बर्डियागोयल दोनेा अलग-अलग अपनी-अपनी मोटर सायकल पर सवार होकर दोनेा की मोटर सायकलो की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई जिसमे एक और मोटर सायकल पर पिता पुत्र पप्पु सिंह पिता गोकुल सिंह राजपुत आयु 46 वर्ष एवं गिरीराज सिंह पिता पप्पु सिंह आयु 14 वर्ष निवासी गुराडीया भी चपेट मे आ गये जिसमे तत्तकाल घायलों को सामुदायीक स्वास्य केन्द्र ताल पर लाया गया जिसमे चिकित्सको ने घायलों का परिक्षण करते दिनेश पिता नंदराम खारोल आयु 35 वर्ष निवासी बर्डिया गोयल को मृत्त घोषित किया एवं शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हुवा जिसका प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया है ।पुलिस फिलहाल मामले मे जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की और से कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुवी थी।
  

0 Response to " दो मोटर सायकलों की भिडंत एक की मौत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article