सचिव नगरीय प्रशासन आवास विभाग को मांग पत्र दिया
नामांतरण व भवन निर्माण अनुमति को लेकर मांगपत्र दिया
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने बताया कि उक्त नियमो में ससोशन के 16 माह बाद भी काग्रेस समर्थित नगर पालिका अविकसित कालोनी के प्लाट का न तो नामांतरण कर रही है न भवन निर्माण की परमिशन दे रही है जिससे जावरा क्षेत्र में रहने वाले हजारों अविकसित कालोनियों के प्लाट धारी परेशान हो रहे है वही काग्रेस समर्थित नगर पालिका को लाखों रुपये के राजस्व की हानी हो रही है मेने इस सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय से 2 बार चर्चा करी पत्र के माध्य्म से लेकिन कांग्रेस समर्थित नगर पालिका ने 13 जनवरी 2022 के राजपत्र को लागू करने में कोई रुचि नही ली जिससे हजारों अविकसित कालोनियों के प्लाट धारी पिछले 16 माह से नगर पालिका के चक्कर लगा लगा कर थक गए 13 जनवरी 2022 के राजपत्र के नियमो का लाभ जावरा नगर के हजारों अविकसित कालोनियों के प्लाट धारियों को मिले इसके लिए कल 16 मई मंगलवार को। भोपाल नगरीय प्रशासन व आवास विभाग के प्रमुख सचिव आदरणीय नीरज मंडलोई जो पूर्व में जावरा अनुभाग के S D O रह चुके है से वल्लभ भवन भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के ऑफिस जाकर एक मांग पत्र 13 जनवरी 2022 के राजपत्र की कापी के साथ दिया व मांग करी की मध्यप्रदेश राजपत्र के नियमो को जावरा शहर में भी लागू करने के आदेश सम्बंधित अधिकारी को तुरन्त प्रदान करे ताकी हजारों अविकसित कालोनियों के प्लाट धारियों के प्लाट का नामांतरण व भवन विकास अनुमति मिल सके व नगर पालिका को लाखों रुपये का राजस्व भी प्राप्त हो।
0 Response to "सचिव नगरीय प्रशासन आवास विभाग को मांग पत्र दिया "
एक टिप्पणी भेजें