जिले में झमाझम बारिश, नगर में जलभराव की स्थिति
जावरा में जलभराव से जनता परेशान, जवाबदार मोन
रतलाम। जिले में रुक-रुक कर जारी बारिश के दौर से जिले में बारिश का आंकड़ा 12 इंच के पार पहुंच चुका है। जिले में बीती रात करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई है । जिले में बारिश का आंकड़ा गत वर्ष की तुलना में करीब साढ़े 4 इंच अधिक है। जिले के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 18 इंच बारिश दर्ज की गई है।वहीं , ताल और रावटी ब्लॉक में सबसे कम 7.5 इंच और पिपलोदा में 9 इंच बारिश हुई है।
जिले में अब तक कुल 12 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के आलोट में 6.5 इंच, ताल में 7 इंच, जावरा में 18 ,पिपलोदा में 7.5 ,बाजना में 12 ,रावटी में 7.5 और सैलाना में 13.5 इंच वर्षा दर्ज की
जावरा में बारिश से जनता परेशान जवाबदार मोन
जावरा में बारिश का दौर जारी हैं। पिछले सालो की तरह इस बार भी नपा की लापरवाही के कारण नगर में जलभराव की स्थिति देखी गई कुछ पार्षदों ने अधिकारियो को ज्ञापन देते हुवे फोटो खिचवाकर खाना पूर्ति कर ली, वहीं मंगलवार रात झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। रातभर बारिश शुरू हुई और रुक-रुक कर देर तक चली। इससे हम्मालपुरा, रतलामीगेट क्षेत्र में फिर जलभराव हुआ और लोग परेशान हुए। इसके साथ बुधवार सुबह तक कुल 20 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो गत वर्ष की तुलना में 8 इंच ज्यादा हैं। इधर रतलामी गेट, हम्मालपुरा क्षेत्र में पानी की निकासी ठीक नहीं होने से सड़कों पर पानी भर गया।
0 Response to "जिले में झमाझम बारिश, नगर में जलभराव की स्थिति"
एक टिप्पणी भेजें