अंतर राज्यीय चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार, दो फरार
अंतर राज्यीय चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार, दो फरार
रतलाम। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंतर राज्य चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे। इस गिरोह ने कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बड़वानी मजिस्ट्रेट के यहां पर भी ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की थी। चोरों के कब्जे से 12 लाख का माल जब्त हुआ है। 200 चोरी करने वाला शातिर शहजाद उर्फ चीना सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दो आरोपी फरार हैं। 2 जुलाई को शहर के टीआईटी रोड पर चोर गिरोह 110 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा 5 लाख रुपए चोरी कर गए थे।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के पीछे टीआईटी रोड पर श्याम बाबू पिता के इलाज के लिए ताला लगाकर इंदौर गए थे तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया यह सूचना साडू रामचंद्र लालवानी ने स्टेशन रोड पुलिस को दी। परिजनो ने घर लौट कर बताया कि घर मे रखे लगभग 110 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी तथा लगभग 05 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया हैं । सूचना पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 475/2022 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अपनी कार से किसी भी शहर रात में घुमते तथा जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ पाते है, वहां दो से तीन लोग ताला तोड़कर मकान में जाते थे। शेष लोग बाहर निगरानी करते थे। सामान कार में रख कर चले जाते।
शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लु खा उम्र 42 साल नि. 349/10 चंदवाला रोड चंदन नगर इन्दौर हा.मु धोबी मोहल्ला उन्हैल उज्जैन यह गैग का सरगना है उसके अनुसार उसने करीब 200 चोरीया कि है कार कि व्यवस्था यही करता है ताला तोडने का एक्सपर्ट है।
ताहीर उर्फ साहील पिता नूर मोहम्मद खान उम्र 19 साल निवासी आगर नाका एकता नगर गुलमोहर मदरसा उज्जैन, गैग का नया सदस्य है ताला तोडने मे एक्सपर्ट है।
अमर पिता बाबुलाल चौहान जाति मालवीय बलाई उम्र 26 साल निवासी पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन, ताला तोडने मे एक्सपर्ट है मूल रुप से मेनगाँव खरगोन का रहने वाला है।
फुरकान निवासी आगर नाका उज्जैन और सोहेल उर्फ पन्नी निवासी आगर नाका उज्जैन आपराधीक प्रवृत्ती का है। दोनों फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार चोरों के कब्जे से सोने की चैन, 5 अंगूठियां, 1 जोड़ चूड़ी, एक ब्रेसलेट, एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90 हजार नगद चोरी के रुपयों से खरीदी गई वैगनआर कार एमपी 09 एससी 8898, चोरी करने के लिए उपयोग में लाई गई एक रेनाल्ट ट्रिबर कर एमपी 13 सीई2185 और ताला तोड़ने का औजार टामी जब्त की है। सभी जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 12 लाख बताई जा रही हे।
0 Response to "अंतर राज्यीय चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार, दो फरार"
एक टिप्पणी भेजें