बड़ी पुलिया की मांग को लेकर जल में धरना
ग्रामीणों के आक्रोश का लावा फूटा, ग्रामीण जन जल में बैठे
रतलाम। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान विधायक द्वारा नहीं किये जाने को लेकर क्षेत्र के लोग ग्रामीण विधायक के प्रति काफी नाराज हैं। गुरुवार को ग्रामीणों के आक्रोश का लावा फूट गया और पुल की मांग को लेकर सरपंच सहित ग्रामीण जन जल में बैठ गए। ग्रामीणजनों ने हक के लिए आवाज मुखर कर दी है। ग्रामीणों के जल में बैठने की सूचना पर पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी
के अनुसार यहां बात ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के विधानसभा क्षेत्र की। रतलाम खाचरोद रोड पर मलवासा ग्राम के पास कुरेल नदी पर छोटी पुलिया बनी है, जिसमे थोड़ी ही बारिश में पुल पर पानी आ जाता है। इस वजह कई ग्रामों का और रतलाम खाचरोद रोड का आवागमन बंद हो जाता है। ग्रामीण जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक के साढ़े 4 साल हो गए लेकिन अब तक क्षेत्र में कार्य नहीं करवाया। इस कारण लोगों में काफी आक्रोश है।
ग्राम पंचायत हतनारा के सरपंच मुकेश पाटीदार और राधेश्याम गुरुवार सुबह बड़ी पुलिया की मांग को लेकर नदी के बहते पानी में जल में बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक समाधान नहीं होगा, वहां से नहीं उठेंगे।
0 Response to "बड़ी पुलिया की मांग को लेकर जल में धरना "
एक टिप्पणी भेजें