-->

Featured

Translate

 मोटर सायकल चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार
f

मोटर सायकल चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार

  मोटर सायकल चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व  एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटर सायकल चोर गिरोह के 03 सदस्यो को गिरफ्तार कर 18 चोरी की मोटर सायकले जप्त की गई।

जानकारी के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान अभिरक्षा में लिये गये तीनो आरोपीगण लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान), सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान), विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानो से चोरी की गई कुल 18 मोटर साईकल जप्त की गई है । जिस संबंध में राजस्थान राज्य के विभिन्न थानो पर व रतलाम जिले के विभिन्न थानो पर मोटर साईकल चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है ।

तीनो आरोपी गण से कुल 18 मोटर साईकले बरामद की गई। उक्त मोटर साईकलो को आईसीजेएस (inter-operable criminal justice system) के माध्यम से सर्च करते थाना पिपलौदा, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर उक्त वाहनो की चोरी की रिपोर्ट पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपीगण द्वारा रतलाम जिल के थाना सरवन, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा, थाना पिपलौदा व जिला मंदसौर के पिपलिया मण्डी, दीगर राज्य राजस्थान के निम्बाहेडा, चित्तौडगढ से चोरी करना बताया जिस संबंध में विभिन्न थानो पर अपराध पंजीबद्ध है।

0 Response to " मोटर सायकल चोर गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article