सवारी पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
रविवार, 30 जुलाई 2023
Comment
सवारी पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में सवारी निकाल कर दिखाएं ऐसे कथन कहकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक द्वारा सवारी निकाल कर दिखाने की बात कही जाने का वीडियो प्राप्त होने पर थाना माधवनगर पर आवेदक महेश तिवारी की रिपोर्ट पर गैर जमानती धारा 505 (2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया एवं सीएसपी सचिन परते के मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई और वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और गिरफ्तारी हेतु आरोपी के रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई सूचना के आधार पर नागझिरी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और इस तरह का कथन किए जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
ऐसी भी जानकारी मिली है की आरोपी द्वारा एक वीडियो वायरल करके अपनी गलती मान कर माफी मांगी गई है।
0 Response to " सवारी पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें