एसपी बहुगुणा भोपाल, लोधा होंगे नए एसपी रतलाम
एसपी बहुगुणा भोपाल, लोधा होंगे नए एसपी रतलाम
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का तबादला भोपाल किया गया है। वही रतलाम एसपी राहुल लोधा होंगे। लोधा बुरहानपुर से आएंगे। तबादला सूची में तकरीबन तीन दर्जन आईपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। जिसमे हंसराज
सिंह अलीराजपुर से पुलिस उपायुक्त इंदौर होंगे।
जानकारी के अनुसार गृह विभाग के अवर सचिव द्वारा हस्ताक्षरित तबादला सूची में ढाई दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के नाम है। तबादला सूची में 6 महिला अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं।
0 Response to "एसपी बहुगुणा भोपाल, लोधा होंगे नए एसपी रतलाम"
एक टिप्पणी भेजें