-->

Featured

Translate

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों  की मौत
f

आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत

                                      आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत

                                     

डेस्क रिपोर्ट। शिवपुरी में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम करते समय तीन मजदूरों की मौत हुई है और एक घायल बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के टीला कला गांव में मंगलवार शाम चौहान कृषि फार्म हाउस पर खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। खेत में काम कर रहे संजय आदिवासी उम्र 35 साल, जसमन आदिवासी उम्र 26 साल और सनन केवट उम्र 17 साल घायल हो गए। उसी फार्म हाऊस पर काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी खेत मालिक को दी। खेत मालिक अपने निजी वाहन से तीनों घायल मजदूरों को शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जसमन और संजय की मौत हो गई। जबकि सनन का उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए डेड बॉडी का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालोदा गांव का है। जहां अपने खेत पर मूंगफली की गुड़ाई का काम करते समय राजेश जाटव उम्र 45 साल के ऊपर तेज बारिश के बीच आकाशीय गिर गई। घायल मजदूर को परिजन तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए डेड बॉडी का पीएम कराकर परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

0 Response to "आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article