संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला
गुरुवार, 27 जुलाई 2023
Comment
संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला
डेस्क रिपोर्ट । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर रतलाम पुलिस द्वारा जावरा अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न करवाने हेतु जावरा अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में एसडीओपी जावरा तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी जावरा, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र , थाना प्रभारी जावरा शहर, मय थाना फोर्स के द्वारा मोहर्रम, ताजिए, श्रावण माह आदि त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों / बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पुलिस बल के बड़े काफिले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्पूर्ण शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया। तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा जावरा में ताजिया कमेटी के सदस्यों एवं वोलेंटियर्स की मीटिंग ली गई। मीटिंग में सभी सदस्यों को मोहरम त्योहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने में रतलाम पुलिस का सहयोग करने की अपील तथा इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी कमेटी के सदस्यों एवं वोलेंटियर्स को दिए गए।
0 Response to "संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला"
एक टिप्पणी भेजें