भीषण सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल
भीषण
सड़क हादसा, दो की
मौत एक घायल
रतलाम। भीषण सड़क हादसा हो गया महू रोड पर कृषि मंडी के पास एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई वही एक घायल हो गया तीनों दोस्त केदारेश्वर से दर्शन कर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को महू रोड पर कृषि मंडी के पास पानी के टैंकर में वाइफ को टक्कर मार दी बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गए मृतक की पहचान आयुष पिता मुकेश पाटीदार निवासी लुनेरा विनायक पिता भरत लाल निवासी धराड़ के रूप में हुई है वही वैभव पिता बबलू पंवार निवासी धराड़ घायल हो गया तीनों दोस्त हैं और केदारेश्वर दर्शन करने गए थे वहां से अपने घर जा रहे थे तभी रतलाम में महू रोड पर कृषि मंडी के पास हादसा हो गया घटना के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने आयुष और विनायक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल वैभव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी हे । घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी सहित अन्य जिला चिकित्सालय पहुंचे मृतक के शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किये जाएंगे।
0 Response to "भीषण सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल"
एक टिप्पणी भेजें