फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर के विजय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुवे है।आज अंतरराज्यीय फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ यह गोरखधंधा पिछले 5 सालों से करते आ रहे थे। आरोपियों द्वारा अब तक 1 हजार से अधिक फर्जी मार्कशीट बनाए जा चुके हैं। जिसे लेकर अब पुलिस अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश तिरोले उम्र 40 पिता सेवकराम तिरोले निवासी गणेशधाम कालोनी खंडवा नाका और मनीष राठौर निवासी उज्जैन अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट 8वीं, 10वीं, 12वीं, बीएएमएस और अन्य प्रकार के फर्जी मार्कशीट तैयार करते हैं। आरोपी लोगों से लाखों रुपए लेकर मार्कशीट देते थे। इस मामले में डीसीपी अभिषेख आनंद द्वारा एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों को घर में दबिश देकर उन्हें धर दबोचा। उनके घर से पुलिस से करीब 50-60 फर्जी मार्कशीट जब्त किए हैं, जो कि दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्यों और यूनिवर्सिटी के नाम से बनाई गई थी।
0 Response to " फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें