बस और बाइक की भयानक टक्कर, 3 की मौत 15 घायल
बस और बाइक की भयानक टक्कर, 3 की मौत 15 घायल
डेस्क रिपोर्ट। तेज रफ्तार से आ रही बस और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। अस्पलात में उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार कटनी में भयानक हादसा हो गया। बस और बाइक की भयानक टक्कर हो गई। बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बस अनियंत्रित होकर पलटने से 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है। बस में सवार एक पुलिस आरक्षक को घटना में अपना हाथ गवांना पडा।
स्लीमनाबाद सीएसपी अखिलेष गौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजश्री ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 21
पीए 1243 पान उमरिया की तरफ जा रही थी। सलैया पाटक के समीप सुबह लगभग नौ बजे सामने से आ रही मोटर साइकिल को टक्कर मारते हुए बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में मोटर साइकिल में सवार चंद्रभान, निकित तथा कल्ला वासुदेव निवासी सलैया फाटक की मौत हो गयी। तीनो मृतको की उम्र 18 से 20 साल के बीच है।
0 Response to "बस और बाइक की भयानक टक्कर, 3 की मौत 15 घायल"
एक टिप्पणी भेजें